scorecardresearch
 

Infinix Hot 8 का क्विक रिव्यू: बजट का बेहतर ऑलराउंडर

Infinix ने भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन Hot 8 को 6,999 रुपये में लॉन्च किया है. जानें इस स्मार्टफोन का क्विक रिव्यू.

Advertisement
X
Infinix Hot 8
Infinix Hot 8

Advertisement

Infinix ने भारतीय बाजार में अपने नए बजट स्मार्टफोन Hot 8 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. हालांकि इस कीमत में ग्राहक इस स्मार्टफोन को केवल 31 अक्टूबर तक ही खरीद पाएंगे. इस कीमत में भारत Realme C2 का 2GB+32GB वेरिएंट मिलता है. तो यहां हम आपको Infinix Hot 8 का क्विक रिव्यू बता रहे हैं.

सबसे पहले डिस्प्ले-डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करें तो Infinix Hot 8 में 720X1600 रिजोल्यूशन के साथ 6.52-इंच HD+ 20:9 ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है, जोकि काफी बेहतर है. अच्छी बात ये है कि इसमें ड्रॉप नॉच पैनल में सेल्फी कैमरे के अलावा LED फ्लैश सपोर्ट भी ऐड किया गया है. बाकी इसमें कलर्स काफी ब्राइट और पंची हैं. बिल्ड क्वालिडिटी के लिहाज से बात करें तो इसका रियर पैनल प्लास्टिक का है और यहां बैक में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर ट्रिपल कैमरा सेटअप को जगह दी गई है.

Advertisement

20190905_163553_090519051138.jpg

ये पैनल ग्रेडिएंट डिजाइन वाला है और ज्यादा प्रीमियम नजर नहीं आता है. यहां राइट में ही पॉवर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स को जगह दी गई है. वहीं लेफ्ट पैनल में सिम स्लॉट मौजूद है और यहां एडिशनल मेमोरी कार्ड के लिए भी स्लॉट मौजूद है. बॉटम में यहां माइक्रो USB पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5mm हेडफोन जैक के लिए पोर्ट दिया गया है. ओवरऑल बिल्ड क्वालिटी इतनी प्रीमियम नहीं है लेकिन कीमत के लिहाज से ठीक है. फिंगरप्रिेंट स्कैनर और फेस अनलॉक का भी रिस्पॉन्स बेहतर है. हालांकि छोटे हाथ वालों को वन हैंड हैंडलिंग में दिक्कत हो सकती है.

20190905_163629_090519051152.jpg

परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी: इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी गई है. तुलनात्मक तौर पर देखें तो Realme C2 में इस कीमत में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. बता दें यही प्रोसेसर Realme C2 में भी मिलता है. पहली नजर में ऐप स्विचिंग जैसे रेगुलर यूज में कोई लैग नहीं है. साथ ही ऐप्स भी यहां तुरंत रिस्पॉन्ड कर रहे हैं. बैटरी की बात करें तो इसमें कंपनी ने इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है और कंपनी का दावा है कि इससे फोन को 3 दिनों तक चलाया जा सकेगा. थोड़ी सी बात सॉफ्टवेयर को लेकर करें तो यहां ज्यादा प्री लोडेड ऐप्स नहीं दिए गए हैं, जो मौजूद भी उन्हें रिमूव किया जा सकता है. साथ ही यहां बेहतर बैटरी ऑप्टिमाइजेशन के लिए Freezer नाम का ऐप भी दिया गया है.

Advertisement

20190905_164217_090519051207.jpg

अब बात करते हैं कैमरे की तो आपको बता दें कंपनी ने इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इस सेटअप में ग्राहकों को  f 1.8 अपर्चर के साथ 13MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेफ्थ सेंसर और VGA लो-लाइट सेंसर मिलेगा. इसका प्राइमरी कैमरा आर्टफिशियल लाइटिंग और डे लाइट में बेहतर है, लेकिन लो-लाइट में इसकी परफॉर्मेंस इतनी अच्छी नहीं है. पोर्ट्रेट की बात करें तो यहां Bokeh मोड ठीक ही है, हालांकि एजेज में आपको शार्पनेस नहीं मिलेगी. बाकी HDR का रिस्पॉन्स भी बेहतर है.

20190905_164303_090519051226.jpg

एक अच्छी बात ये है कि यहां पोर्ट्रेट मोड में स्किन टोन पर कोई असर नहीं हो रहा है. सेल्फी की बात करें तो यहां डे लाइट और आर्टिफिशिलयल लाइटिंग में क्वालिटी बेहतर है. हालांकि स्किन टोन में थोड़ी स्मूदनेस जरूर है. इसके अलावा लो-लाइट सेल्फी के लिए यहां फ्रंट फ्लैश दिया गया है. इस फ्लैश का उपयोग वीडियो कॉलिंग के दौरान भी किया जा सकता है. यहां प्राइमरी कैमरे का फोकस फास्ट है, लेकिन शटर में थोड़ा लैग जरूर है.

ओवरऑल ये स्मार्टफोन बजट में एक अच्छा फोन है. HD+ डिस्प्ले, प्रोसेसर, 5000mAh की बड़ी बैटरी, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ एक बेहतर ऑलराउंडर है. केवल 6,999 रुपये के लिए आपको बॉडी को नजरअंदाज करना होगा.

Advertisement
Advertisement