scorecardresearch
 

Infinix Note 12 और Note 12 Turbo हुए लॉन्च, मिलता है 50MP कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

Infinix Note 12 Turbo Price In India: बजट रेंज में इनफिनिक्स ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. दोनों ही फोन 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इनमें 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. आइए जानते हैं इनकी कीमत.

Advertisement
X
Infinix Note 12 Turbo
Infinix Note 12 Turbo
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Infinix Note 12 सीरीज हुई भारत में लॉन्च
  • फोन में 50MP का रियर और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है
  • दोनों ही 5000mAh की बैटरी और 33W की चार्जिंग सपोर्ट करते हैं

Infinix ने भारत अपने दो नए स्मार्टफोन Note 12 और Note 12 Turbo को लॉन्च किया है. ब्रांड की Infinix Note 12 सीरीज के दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek Helio चिपसेट मिलता है. साथ ही यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Advertisement

अगर आप बजट प्राइस सेगमेंट में नया स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो कंपनी के ये फोन्स दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हुए हैं. इनमें आपको लेटेस्ट डिजाइन और आकर्षक फीचर मिलते हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स. 

कितनी है कीमत? 

Infinix Note 12 भारतीय बाजार में 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. हैंडसेट Jewel Blue, Force Black और Sunset Golden कलर में उपलब्ध होगा. 

वहीं इसके टर्बो एडिशन की बात करें तो Infinix Note 12 Turbo सिंगल कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है. फोन Force Black, Snowfall और Sapphire Blue कलर में आता है. दोनों डिवाइसेस को आप Fliplart से खरीद सकेंगे. हालांकि, कंपनी ने अभी तक सेल डेट का ऐलान नहीं किया है. 

Advertisement

Infinix Note 12 Turbo के फीचर्स

यह ब्रांड का एक प्रीमियम डिवाइस है. इसमें 6.7-inch की AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो Full HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. इसमें MediaTek Helio G96  प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है.

फोन में 50MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. डिवाइस में एंड्रॉयड 12 और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

Infinix Note 12 के फीचर्स 

इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6.7-inch का 60Hz AMOLED डिस्प्ले मिलता है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकता है. स्मार्टफोन 50MP के ट्रिपल रियर और 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर काम करता है और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Advertisement
Advertisement