scorecardresearch
 

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Infinix S5 Lite लॉन्च, कीमत 7,999 रुपये

Infinix S5 Lite को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नाम से ही समझा जा सकता है कि ये पिछले महीने लॉन्च हुए Infinix S5 का ही डाउनग्रेडेड वेरिएंट है.

Advertisement
X
Infinix S5 Lite
Infinix S5 Lite

Advertisement

  • Infinix S5 Lite की बैटरी 4,000mAh की है
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर है

Infinix S5 Lite को शुक्रवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया. नाम से ही समझा जा सकता है कि ये पिछले महीने लॉन्च हुए Infinix S5 का ही डाउनग्रेडेड वेरिएंट है. S5 Lite में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और इसे MediaTek Helio P22 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है.

Infinix S5 Lite की कीमत भारत में 7,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत सिंगल 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इनफिनिक्स का ये नया फोन मिडनाइट ब्लैक, क्वेटजल सियान और वायलेट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है और इसकी बिक्री 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी.

Infinix S5 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड पाई बेस्ड XOS 5.5 पर चलता है और इसमें 6.55-इंच HD+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 2.0GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 16MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ कैमरा और एक डेडीकेटेड लो-लाइट सेंसर दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसकी बैटरी 4,000mAh की है और इसका मेजरमेंट 164x76x7.9mm है.

Advertisement
Advertisement