scorecardresearch
 

Infinix का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, 5000mAh बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स, बस इतनी है कीमत

Infinix Smart 6 HD Launched in India: भारत में सस्ते स्मार्टफोन Infinix Smart 6 HD को लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 7000 रुपये से कम रखी गई है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये स्मार्टफोन 6.6-इंच की TFT LCD स्क्रीन के साथ आता है. बजट फोन लेने वालों के लिए ये बेहतर ऑप्शन बन सकता है.

Advertisement
X
Infinix Smart 6 HD
Infinix Smart 6 HD

Infinix ने अपना बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम Infinix Smart 6 HD रखा है. ये Smart 6 सीरीज में कंपनी की लेटेस्ट एंट्री है. इससे पहले कंपनी इस सीरीज में Smart 6 और Smart 6 Plus को इस साल की शुरुआत में लॉन्च कर चुकी है. 

Advertisement

Infinix Smart 6 HD इस सीरीज में सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. इस फोन को सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. ये उनके लिए काफी बेहतर ऑप्शन है जो फीचर फोन से एंड्रॉयड फोन में अपग्रेड करना चाहते हैं. यहां पर इसकी पूरी डिटेल्स बता रहे हैं. 

Infinix Smart 6 HD की कीमत 

Infinix Smart 6 HD को भारत में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. इस फोन में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 6,799 रुपये रखी गई है. ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Aqua Sky, Force Black और Origin Blue कलर ऑप्शन में आता है. इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए 12 अगस्त से उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. 

Infinix Smart 6 HD के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Advertisement

Infinix Smart 6 HD के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.6-इंच की TFT LCD स्क्रीन दी गई है. ये स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिया गया है. इसका स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. 

इसमें 1600 x 720 पिक्सल का रेज्योलूशन दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स तक की है. फोन में क्वाड-कोर MediaTek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. ये चिपसेट PowerVR GE8320 GPU और 2GB रैम के साथ आता है. 

इसमें 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. ये स्मार्टफोन Android 11 Go Edition आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. इसमें एंड्रॉयड बेस्ड XOS 7.6 टॉप पर दिया गया है. 

फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में सिंगल कैमरा सेंसर दिया गया है. ये सेंसर 8-मेगापिक्सल का है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी 5W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement