Transsion Holdings का स्मार्टफोन ब्रांड Infinix आज भारत में अपना पहला 5G फोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी Infinix Zero 5G को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन दमदार MediaTek Dimensity 900 और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा.
बता दें कि इसी चिपसेट के साथ इस हफ्ते OnePlus Nord CE 2 5G भी लॉन्च होने वाला है. ब्रांड इस फोन को मिड रेंज सेगमेंट में उतारेगा, जहां Realme और Redmi जैसे ब्रांड्स का दबदबा है. यानी कंपनी की तैयारी इन दो बड़े स्मार्टफोन ब्रांड को टक्कर देने की है.
यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. इस स्मार्टफोन को आप Flipkart से खरीद सकेंगे. हालांकि. ब्रांड ने इस डिवाइस को पहले ही नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है, लेकिन इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है. नाइजीरिया में फोन तीन कलर ऑप्शन- कास्मिक ब्लैक, हॉरिजन ब्लू और स्काई लाइट ऑरेंज में लॉन्च हुआ है. 14 फरवरी को यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी लॉन्च होगा.
चूंकि यह फोन नाइजीरिया में लॉन्च हो गया है, इसलिए इसके फीचर्स की जानकारी है. यदि कंपनी इसमें कोई बदलाव नहीं करती है, तो हमें इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ स्मार्टफोन मिलेगा. डुअल सिम सपोर्ट वाला Infinix Zero 5G स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड XOS 10 पर काम करता है. इसमें 6.78-inch की full-HD+ IPS LTPS स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
फोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर लगा है, जो 5G सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा फोन में 13MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ आता है.
सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 5G, FM रेडियो, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.