scorecardresearch
 

InFocus ने 13MP ड्यूल कैमरे और फुल एचडी स्क्रीन के साथ लॉन्च किया स्मार्टफोन

अमेरिकी कंपनी InFocus ने मेटल डिजाइन वाला स्मार्टफोन 10,999 रुपये में लॉन्च किया है.

Advertisement
X
InFocus M680
InFocus M680

Advertisement

अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने फुल एचडी डिस्प्ले और ऑक्टाकोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन M680 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 10,999 रुपये है. इस 4G स्मार्टफोन को काफी स्लीम और फुल मेटल डिजाइन में पेश किया गया है.

5.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस फोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल रियर और 13 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. बाजार में ऐसे स्मार्टफोन काफी कम हैं जिनमें रियर और फ्रंट कैमरों का मेगापिक्सल बराबर हो.

कंपनी का दावा है कि इस फोन में AWINIC इंडिपेंडेंट एम्प्लिफायर दिया गया है  जो इस फोन की साउंड क्वालिटी को 75 फीसदी तक बेहतर करेगा और सिर्फ 0.02 फीसदी की डिस्टॉर्शन देगा.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस फोन को दो कलर वैरिएंट, सिल्वर और गोल्ड में 21 दिसंबर से बेचा जाएगा. कंपनी दावा कर रही है कि आने वाले दिनों में इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो का अपडेट भी देगी.

Advertisement

स्पेेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: MediaTek's MT6753 ऑक्टाकोर
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर , 13 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 2GB
  • स्क्रीन: 5.5 इंच
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: एंड्रॉयड लॉलीपॉप
  • बैट्री: 2,600mAh

Advertisement
Advertisement