scorecardresearch
 

InFocus ने लॉन्च किया 4 कैमरों वाला बजट स्मार्टफोन

InFocus ने बुधवार को अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन Turbo 5 Plus और Snap 4 को लॉन्च किया. Turbo 5 Plus की बैटरी को खास बताया जा रहा है वहीं Snap 4 में डुअल फ्रंट कैमरे को प्रमुख बताया गया. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई थी.

Advertisement
X
InFocus Snap 4
InFocus Snap 4

Advertisement

InFocus ने बुधवार को अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए भारत में दो नए स्मार्टफोन Turbo 5 Plus और Snap 4 को लॉन्च किया. Turbo 5 Plus की बैटरी को खास बताया जा रहा है वहीं Snap 4 में डुअल फ्रंट कैमरे को प्रमुख बताया गया. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 11,999 रुपये रखी गई थी. ग्राहकों को Turbo 5 Plus 21 सितंबर और Snap 4 26 सितंबर को उपलब्ध कराया जाएगा. दोनों स्मार्टफोन्स एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध रहेंगे.

InFocus Snap 4 से शुरू करें तो फोटोग्राफी को ध्यान में रखकर बनाए गए इस स्मार्टफोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. जो बैकग्राउंड ब्लर करने की क्षमता के साथ दिए गए हैं. वहीं इसके फ्रंट में भी 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इसके रियर में कैमरे के ठीक बगल में डुअल LED फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है. कीमत के हिसाब से फ्रंट और बैक में दिए गए कुल 4 कैमरे इस स्मार्टफोन को प्रतिस्पर्धियों से अलग बनाते हैं.

Advertisement

डुअल सिम सपोर्ट वाला Snap 4 एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसमें मेटल यूनिबॉडी डिजाइन दी गई है और इसका वजन 164 ग्राम है. इसमें 4GB रैम और Mali-T860 के साथ 64 बिट ऑक्टा-कोर MediaTek MT6750N प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच HD (720x1280 पिक्सल) OnCell IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसकी स्टोरेज 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 3000mAh की है. इसके होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

आगे बढ़ते हुए अगर InFocus Turbo 5 Plus की बात करें तो इसका कैमरा सेक्शन इसके पिछले मॉडल Turbo 5 की तरह ही है. इसके रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं, वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5.5- इंच HD (720x1280 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है. इसकी स्टोरेज क्षमता 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इसमें 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek MT6750 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4950mAh जिससे कंपनी के दावे के मुताबिक फोन को 34 दिन तक स्टैंडबॉय मोड पर रखा जा सकता है.

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, Wi-Fi, USB OTG, Micro-USB, GPS, और 4G VoLTE सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement