scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम में बड़ा बदलाव, ऐसा होगा नया डिजाइन

इंस्टाग्राम ने हाल ही में फर्जी फॉलोअर्स, कॉमेन्ट्स और लाइक्स को हटाने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी मशीन लर्निंग  का यूज कर रही है. अब इंस्टाग्राम में बदलाव की तैयारी है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

इंस्टाग्राम यूज करते हैं तो आप बड़े बदलाव के लिए तैयार हो जाएं. कंपनी के मुताबिक इंस्टाग्राम के लिए नया यूजर प्रोफाइल लेआउट्स की टेस्टिंग की जा रही है. इंस्टाग्राम ब्लॉग में कहा गया है, ‘अगले कुछ हफ्तों में आपको अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव दिखेंगे. इनमें आइकॉन, बटन और नेविगेशन टैब्स शामिल हैं’

इंस्टाग्राम रीडिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव ये है कि आपको फॉलोअर्स काउंट पहले से अलग तरह से दिखेगा. यह प्रोफाइल के टॉप पर नहीं दिखेगा और यह छोटे फॉन्ट में होंगे. हाल ही में ट्विटर ने भी iOS ऐप के लिए ऐसे ही बदलाव किए हैं. 

फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम ने कहा है कि ये बदलाव लोगों को उन्हें बेहतर तरीके से खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देगा. नया बदलाव इस लिए है कि आप जिनका पोस्ट देखना चाहते हैं उनसे बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकें.

Advertisement

फौलो और मैसेज बटन एक दूसरे के बगल में होंगे और यूजर के फॉलोइंग टैब पर क्लिक करते ही आपको म्यूचुअल फॉलोअर्स दिखेंगे. अब ग्रिड, पोस्ट्स और टैग्ड पोटोज आइकॉन्स की जानकारियां दिखेंगी. IGTV के लिए एक अलग से नया टैब दिया जा सकता है. बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक शॉप टैब है और एडिशनल बटन्स हैं. इनमें डायरेक्शन, कॉल और स्टार्ट ऑर्डर शामिल हैं.

इंस्टाग्राम ने कहा है कि कंपनी इस बदलाव पर काम कर रही है और अगले हफ्ते तक इसकी टेस्टिंग लोगों को देकर शुरू की जाएगी. कंपनी ने कहा है कि इंस्टाग्राम लगातार फीडबैक के आधार पर प्रोफाइल को लेकर एक्सपेरिमेंट करती है ताकि यूजर्स को पहले से बेहतर अनुभव मिले.

Advertisement
Advertisement