एंड्रॉयड में किसी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले आपको उसे ट्राई करने का मौका मिले तो आपके लिए ये फायदेमंद है. गूगल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर में दिए गए एंड्रॉयड ऐप्स के साथ डाउनलोड करने से पहले ट्राई करने का मौका देगा. दरअसल गूगल ने पिछले साल ही इंस्टैंट ऐप्स फीचर की शुरुआत की थी और इसी फीचर को प्ले स्टोर में दिया जा रहा है.
इंस्टैंट ऐप्स को डेवेलपर्स के लिए शुरू किया गया था, क्योंकि वो इस प्लेटफॉर्म को पर ज्यादा ऐप्स को ला सकें. इस फीचर के तहत बिना ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल किए ही उसे यूज करके देख सकते हैं कि वो काम कैसे करता है. ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद ये है कि कस्टमर्स को बिना ऐप डाउनलोड किए ये जानने का मौका मिलेगा कि उस ऐप में क्या है.
गूगल प्ले स्टोर में दिए गए Try Now के तहत फिलहाल लिमिटेड ऐप्स ही हैं जिन्हें आप डाउनलोड करने से पहले ट्राइ कर सकते हैं. क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर अभी काफी कम ऐप्स हैं.
इंस्टैंट ऐप्स को सबसे पहले पिछले गूगल I/O डेवेलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान पेश किया गया था. गूगल के मुताबिक अब इसे Try it now के जरिए यूजर्स को दिया जा रहा है ताकि वो इसे यूज कर सकें.
गूगल प्ले स्टोर में कुछ और भी बदलाव किए घए हैं. एडिटर च्वॉइस सेक्शन को बदला गया है और फिलहाल यह नए बदलाव 17 देशों में मिलेंगे. इसके अलावा गेम्स के लिए भी खास जगह दी गई है जिसमें गेम प्ले, ट्रेलर्स और स्क्रीनशॉट्स मिलेंगे. इसके तहत एक नया सेक्शन जल्द ही आएगा. बदलाव के तहत गगूल एडिटर्स द्वारा पसंद किए गए बेस्ट गेम्स और ऐप्स दिखाए जाएंगे.