पिछले साल अक्टूबर में Intex ने VR कैपेसिटी वाला स्मार्टफोन Aqua 5.5 VR लॉन्च किया था और अब कंपनी ने इसके अपग्रेडेड वैरिएंट Aqua 5.5 VR+ को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 5,799 रुपये रखी गई है. देश में ये एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. अच्छी बात ये है कि इसमें VR हेडसेट भी दिया जा रहा है.
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो, डुअल सिम वाले Intex Aqua 5.5 VR+ वाला एंड्रायड 7.0 नूगट पर चलता है और इसमें 5.5-इंच HD डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में 2GB रैम के साथ 1.25GHz MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे की बात की जाए तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
Intex Aqua 5.5 VR+ में 16GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi और Bluetooth मौजूद है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 28,000mAh की है और ये ग्राहकों के लिए शैंपेन कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा.
Intex का ये नया स्मार्टफोन QR Code स्कैनर, Xender, Gaana और Vistoso जैसे ऐप्स के साथ आएगा. इंटेक्स टेक्नोलॉजी की प्रोडक्ट हेड (मोबाइल) इशिता बंसल ने एक बयान में कहा, 'Aqua 5.5 VR+' के साथ हमने अपने पोर्टफोलियो में एक मूल्यवान प्रोडक्ट को जोड़ा है और हाई एंड फीचर्स के साथ किफायती फोन्स में इंडस्ट्री बेंचमार्क बनाने के लिए काम कर रहे हैं.'