scorecardresearch
 

इंटेक्स ने पेश किया 2जीबी रैम वाला ओक्टा कोर से लैस स्मार्टफोन

इंटेक्स मोबाइल ने ओक्टा कोर वाला एक स्मार्टफोन Aqua स्ट्रीम पेश किया है जो एंड्रॉयड किटकैट से चलता है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसकी कीमत 11,490 रुपये है.

Advertisement
X
Aqua स्ट्रीम
Aqua स्ट्रीम

इंटेक्स मोबाइल ने ओक्टा कोर वाला एक स्मार्टफोन Aqua स्ट्रीम पेश किया है जो एंड्रॉयड किटकैट से चलता है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसकी कीमत 11,490 रुपये है.

यह हैंडसेट 2जीबी रैम से लैस है और इसका इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी का है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है और फ्रंट कैमरा 5एमपी का है. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है जो 6 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement

Aqua एक्सट्रीम की खास बातें:
* स्क्रीन-5 इंच स्क्रीन (1280x720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन
* रैम-2जीबी, 32 इंटरनल स्टोरेज
* प्रोसेसर-मीडिया टेक 1.7 जीएचजेड ओक्टा कोर प्रोसेसर
* ओएस-ऐंड्रॉयड किटकैट
* कैमरा-13 एमपी रियर, 5 एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर-3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ
* बैटरी-2000 एमएएच
* कीमत-11,490 रुपये

Advertisement
Advertisement