घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने नया टच एंड टाइप बजट स्मार्टफोन ‘एक्वा क्वर्टी’ पेश किया है. इंटेक्स ने बयान में कहा है कि इस हैंडसेट में टच स्क्रीन के अलावा टाइपिंग के लिए क्वर्टी कीपैड की सुविधा भी है. इसके जरिये ग्राहकों को अपने स्मार्टफोन के इस्तेमाल में ज्यादा विकल्प उपलब्ध होंगे.
इस बजट स्मार्टफोन में 3जी, जीपीआरएस, एज, ब्लूटूथ, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मौजूद हैं. हाल ही में ब्लैकबेरी ने भी भारत में दो टच एंड टाइप स्मार्टफोन पेश किए हैं. ब्लैकबेरी क्यू10 और क्यू5 के मुकाबले इंटेक्स का यह स्मार्टफोन बेहद सस्ता है, लेकिन लुक के मामले में ब्लैकबेरी के इन दोनों फोन से कहीं कम नजर नहीं आता.
इंटेक्स एक्वा क्वर्टी टच एंड टाइप के फीचर्स:
सिम स्लॉट: डुअल सिम
डिस्प्ले: 3.50 इंच
प्रोसेसर: 1.2 गीगाहर्ट्ज
रैम: 512 एमबी
स्टोरेज: 4 जीबी (32 जीबी तक एक्सपेंडेबल)
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.2.2 जैली बीन
बैटरी बैकअप: 1500 एमएएच
कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल
इंटेक्स ने इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 4,990 रुपये रखी है.