scorecardresearch
 

इंटेक्स ने पेश किया क्वाड कोर एंड्रॉयड लॉलीपॉप फोन

इंटेक्स मोबाइल्स ने पेश किया है एक नया स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड के नए संस्करण लॉलीपॉप से लैस है. यह फोन है इंटेक्स अक्वा स्टार L. इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर है. इसकी कीमत 6,990 रुपये है.

Advertisement
X
इंटेक्स का फोन
इंटेक्स का फोन

इंटेक्स मोबाइल्स ने पेश किया है एक नया स्मार्टफोन जो एंड्रॉयड के नए संस्करण लॉलीपॉप से लैस है. यह फोन है इंटेक्स अक्वा स्टार L. इसमें क्वॉड कोर प्रोसेसर है. इसकी कीमत 6,990 रुपये है.

Advertisement

इंटेक्स अक्वा स्टार L डुअल सिम फोन है और इसका वजन 130 ग्राम है. इसमें 1जीबी रैम है. इसका कैमरा 8एमपी रियर है जबकि फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है. इसकी 2,000 एमएएच की बैटरी पांच घंटे का टॉक टाइम देती है.

इंटेक्स अक्वा स्टार L की खास बातें

* स्क्रीन-5 इंच (854x480 पिक्सल)
* प्रोसेसर-1.3 क्वॉड कोर प्रोसेसर
* कैमरा-8 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ, 2एमपी फ्रंट
* रैम-1जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी माइक्रोएसडी स्लॉट
* ओएस-एंड्रॉयड लॉलीपॉप
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई 11, ब्लूटुथ और जीपीएस
* बैटरी-2,000 एमएएच
* कीमत-6,990 रुपये
यह फोन सोमवार से मिलना शुरू होगा. इसे ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील के जरिये खरीदा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement