scorecardresearch
 

4G VoLTE सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ Intex Aqua Strong 5.1+

Intex Aqua Lions 4G के बाद अब Intex ने अपना नया स्मार्टफोन Aqua Strong 5.1+ लॉन्च किया है. जानें फीचर्स...

Advertisement
X
intex Aqua Strong 5.1+
intex Aqua Strong 5.1+

Advertisement

अपने 4G VoLTE पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को Aqua Strong 5.1+ स्मार्टफोन को लॉन्च किया जो 5,490 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.

इंटेक्स टेक्नोलॉजीज की निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्के डे ने एक बयान में कहा, 'Aqua Strong 5.1+ के साथ हमारा लक्ष्य डेटा की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं को एकदम सही स्मार्टफोन उपलब्ध कराना है. यह तेज और स्मूथ इंटरनेट कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है.'

शुरू हो गया भारत का पहला हाई-टेक और किफायती 'स्मार्ट होटल'

यह फोन ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध है. इसमें 5 इंच का GWCGA डिस्प्ले, 1.3 GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है. यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.

इसमें वीएएस सेवाओं के तहत 9 इन 1 सिक्युरिटी सुइट 'मीफोन सिक्युरिटी' और वीडियो एग्रेगेटर एप वीडियोप्ले है.

Advertisement

Jio को करारा जवाब, वोडाफोन देगा 345 रुपये में 28GB डेटा!  

इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2,000mAh की बैटरी , 8GB इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement