घरेलू फोन निर्माता Intex ने मंगलवार को अपना नया डुअल सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी ने इसका नाम Intex ELYT Dual रखा है. कंपनी ने इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से खरीद सकते हैं. ये दो कलर ऑप्शन- शैंपेन और ब्लैक में उपलब्ध रहेगा.
चूंकि ये स्मार्टफोन खासतौर पर सेल्फी के लिए बनाया गया है, इसलिए इसका कैमरा सेगमेंट बेहतर है. ELYT Dual के LED फ्लैश के साथ 8MP+2MP के दो कैमरे दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसके कैमरे से DSLR जैसी तस्वीरें ली जा सकती हैं. वहीं इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरों में ऑटोफोकस सपोर्ट दिया गया है.
डुअल फ्रंट कैमरा सिस्टम काफी सारे फिल्टर्स के साथ पेश किया गया है, जैसे बोके इफेक्ट, बैकग्राउंड चेंज इफेक्ट, 3D नॉयस रिडक्शन (3D NR) साथ ही और भी काफी फिल्टर्स दिए गए हैं. ये डिवाइस 'स्पाई कैम' से लैस है, जिससे यूजर्स गुप्त तरीके से फोटो क्लिक कर सकते हैं, जो बिना किसी की जानकारी के सीधे गैलरी में जाकर सेव हो जाएगा.
ELYT Dual में 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ 5-इंच HD IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर स्प्रेडट्रम 9850 चिपसेट दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
Intex ELYT Dual आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. इसकी बैटरी 2400mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi जैसे ऑप्शन मौजूद हैं.