स्मार्टफोन बाजार में सस्ते में बेहतर की जुगत में इंटेक्स मोबाइल ने अपना नया उत्पाद cloud FX लॉन्च कर दिया है. यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड की जगह Firefox OS पर आधारित है, जबकि इसकी कीमत सिर्फ 1,999 रुपये है.
क्लाउड FX के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5 इंच का स्क्रीन लगा है और यह 1GHz प्रोसेसर से लैस है. फोन में 128 MB का रैम लगा है, जबकि इसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में वाईफाई की सुविधा है और यह सिर्फ 2जी नेटवर्क के लिए है.
इस स्मार्टफोन में कंपनी फेसबुक, ट्वीटर समेत कई अन्य प्रीलोडेड एप्स दे रही है. यूजर फायरफॉक्स मार्केट प्लेस में जाकर अन्य दूसरे एप्स को डाउनलोड कर सकते हैं.
इंटेक्स Cloud FX का पूरा ब्योरा:
स्क्रीन- 3.5 इंच (320x480 px)
ओएस- Firefox
प्रोसेसर- 1GHz
रैम- 128 MB
मेमोरी- 46 MB इंटरनल, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 4GB तक बढ़ाया जा सकता है
कैमरा- 2 MP रियर
कनेक्टिविटी- 2G, वाई-फाई, ब्लूटूथ
बैटरी- 1250 mAh
कीमत- 1,999 रुपये.