इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने एंड्रॉयड किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दो नए स्मार्टफोन सोमवार को बाजार में पेश किए. कंपनी ने युवाओं और विद्यार्थियों को लक्ष्य बनाकर यह कदम उठाया है. कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने Aqua i14 और Aqua N15 बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 7090 रुपये और 6090 रुपये है.
दोनों ही फोन डुअल सिम वाले हैं और 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. कंपनी की ओर से बयान में कहा गया है कि कंपनी ने पिछले साल 1.15 करोड़ हैंडसेट बेचे थे, जिनमें से 15 लाख से अधिक स्मार्टफोन थे.
जानें इन स्मार्टफोन में क्या है खास...
Intex Aqua i14
डिस्प्ले: 5 इंच
प्रोसेसर: 1.3GHz
फ्रंट कैमरा: 2 MP
रिजॉल्यूशन: 480x854 pixels
रैम: 1 GB
स्टोरेज: 4 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.4 kitkat
रियर कैमरा: 8 MP
बैटरी कैपेसिटी: 1850mAh
Intex Aqua N15
डिस्प्ले: 4 इंच
प्रोसेसर: 1.3GHz
फ्रंट कैमरा: 2 MP
रियर कैमरा: 8 MP
रिजॉल्यूशन: 480x854 pixels
रैम: 1 GB
स्टोरेज: 4 GB
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.4 kitkat
बैटरी कैपेसिटी: NA