स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने बजट फोन के बेड़े में एक और
फोन, Aqua Play शामिल किया है. यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1
लॉलीपॉप पर चलता है और महज 3,249 रुपये में उपलब्ध है.
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज की गई इस फोन की डिटेल के मुताबिक, इसमें 512MB रैम के साथ MediaTek का 1.2 GHz ड्यूल कोर प्रोसेसर लगा है.
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा 999 रुपये का स्मार्टफोन
4 इंच की टीएफटी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 8GB की इन्बिल्ट मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. साथ ही इसमें 1400 mAh की बैट्री लगी है.
इस फोन में एलईडी के साथ 0.3 मेगापिक्सल का रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको कुछ प्रीलोडेड एप जैसे ओपेरा मिनी और क्लीन मास्टर दिए गए हैं.
फीचर फोन के लेने का सोच रहे हैं तो इस कीमत में यह फोन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. जल्द ही भारतीय बाजार में इस फोन की बिक्री शुरू होगी.