scorecardresearch
 

5,499 रुपये में Intex ने लॉन्च किया 4G स्मार्टफोन

Intex ने बाजार में अपना नया 4G स्मार्टफोन बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 5,499 रुपये है. ये स्मार्टफोन खास सिक्योरिटी फीचर से लैस है. जानें बाकी फीचर्स...

Advertisement
X
Aqua Lions 4G
Aqua Lions 4G

Advertisement

घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी Intex टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को 5,499 रुपये में Lions Series 2.0 का नया स्मार्टफोन 'Aqua Lions 4G' लॉन्च किया. 4G-Volte युक्त स्मार्टफोन में 5-इंच का FWVGA डिस्प्ले, साथ ही 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है.

Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर

8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ ही फोन के मेमोरी को 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में ऑटो फोकस LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फंट्र कैमरा दिया गया है.

इंटेक्स टेक्नोलॉजी के बिजनेस हेड और डायरेक्टर निधि मार्कण्डेय ने कहा, Aqua Lions 4G से ब्रांड एसोसिएशन को और मजबूत बनाया जा सकेगा साथ ही यूथ को जोड़ने में भी आसानी होगी.

आ गई उड़ने वाली टैक्सी

स्मार्टफोन के खो जाने या चोरी हो जाने से सुरक्षा के लिए फोन में पहले से ही 'MiFon सिक्योरिटी ऐप' दिया गया है. ऐप के द्वारा IMEI नंबर से खोए हुए फोन को लाइव ट्रैक किया जा सकता है.

Advertisement

यह स्मार्टफोन ग्रे और शैंपेन कलर में उपलब्ध है.

Advertisement
Advertisement