स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक नया स्मार्टफोन Aqua Ring लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये है और यह सिर्फ अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर मिलेगा. इसकी खासियत इसमें दिया गया सैंडस्टोन बैक कवर है.
देखने में यह स्मार्टफोन आपको कैमरा सेंट्रिक लगेगा, क्योंकि इसके पीछे एक रिंग बनी हुई है जिसमें कैमरा और फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है. 5 इंच एचडी स्क्रीन वाले इस फोन में 1.3GHz MediaTek MT6580A क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो दिया गया है और फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी इसमें 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इसकी बैट्री बैट्री 2,450mAh की है और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G सपोर्ट के साथ ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यह सिर्फ ब्लैक कलर वैरिएंटो में उपलब्ध होगा.