scorecardresearch
 

Intex के 4,499 रु. वाले स्मार्टफोन में मिलेगा VoLTE सपोर्ट

Intex आए दिन एक स्मार्टफोन लॉन्च करता है. इस बार कंपनी ने VoLTE सपोर्ट वाला स्मार्टफोन पेश किया है. आने वाले रिलायंस जियो 4G नेटवर्क पर इसके VoLTE का यूज होगा, क्योंकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां इसे सपोर्ट नहीं करतीं.

Advertisement
X
Intex Aqua 4G Strong
Intex Aqua 4G Strong

Advertisement

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 4,499 रुपये में बजट स्मार्टफोन Aqua 4G Strong लॉन्च किया है. इसमें वॉयस ऑवर एलटीई (VoLTE) सपोर्ट दिया गया है. यह फिलहाल कंपनी की वेबसाइट पर दर्ज किया गया है और जल्द ही इसकी बिक्री शुरू होगी.

768MB रैम के साथ 4GB इंटरनल मेमोरी
4 इंच स्क्रीन वाले इस 4G स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है और इसमें दो सिम लगाए जा सकते हैं. इसमें मीडियाटेक क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 768MB रैम और 4GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
बेसिक फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 1,700mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 240 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement