स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने Aqua सीरीज का एक बजट स्मार्टफोन Aqua Classic लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,444 रुपये है और फिलहाल यह कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज है. जल्द ही इसे ग्रे, व्हाइट और शैंपेन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा.
5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
इसमें एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है और फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश लाइट करे साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा है. सेल्फी के लिए आपको 0.3 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा. इसकी बैट्री 2,100mAh की है जो 6 घंटे का टॉकटाइम और 210 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप दे सकती है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3G, EDGE, GPRS, AGPS और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. यूजर्स को इसमें कुछ प्री लोडेड एप भी मिलेंगे. इनमें 360 सिक्योरिटी, ओएलएक्स, फ्रीचार्ज और न्यूज हंट जैसे सॉफ्टवेयर्स शामिल हैं.