स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 4G बजट स्मार्टफोन क्लाउड फ्लैश लॉन्च किया है जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. इस फोन में सुपर 5 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन दी गई है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का मीडियाटेक ऑक्टाकोर और 2GB रैम के साथ 16GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,00 mAh की होगी. कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 6 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.
इस फोन में स्मार्ट वेक अप फीचर दिया गया है जिससे बिना फोन अनलॉक किए म्यूजिक फाइल और कैमरा एक्सेस किया जा सकता है. इसके लिए आपको स्क्रीन पर 'M' या 'C' बनाना पड़ेगा. इसे फिलहाल गैजेट 360 वेबसाइट से ब्लैक, वाइट और शैंपेन कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा. साथ ही इस फोन के साथ एक साल की ब्रेकेज वॉरंटी भी मिलेगी.