scorecardresearch
 

इंटेक्स ने ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन Aqua Air

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 5 इंच स्क्रीन और ड्यूल कोर प्रोसेसर के साथ Aqua Air लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4,690 रुपये है. बाजार में इस फोन को माइक्रोमैक्स यूनाइट और हुवेई ओनर बी से टक्कर मिलेगी.

Advertisement
X
इस फोन में 512MB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी है
इस फोन में 512MB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी है

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने 5 इंच स्क्रीन और डूअल कोर प्रोसेसर के साथ Aqua Air लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 4,690 रुपये है. बाजार में इस फोन को माइक्रोमैक्स यूनाइट और हुवेई ओनर बी से टक्कर मिलेगी.

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1.2GHz का MediaTek ड्यूलकोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम दी गई है. कुछ कंपनियां इस प्राइस टैग में 1GB रैम भी दे रही हैं. इस स्मार्टफोन में 8GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

कंपनी का दावा है कि इसमें लगी 2,300 mAh की बैट्री 8.5 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी. हालांकि कंपनियां दावा तो करती हैं पर यूज करने के बाद कई बार ये दावे खोखले पड़ने लगते हैं. फिलहाल इस फोन की बिक्री कब शुरू होगी, इसके बारे में जानकरी नहीं है.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.2GHz MediaTek ड्यूल कोर
  • रैम: 512MB
  • कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 2,300 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 4.4 किटकैट

Advertisement
Advertisement