scorecardresearch
 

क्वाडकोर प्रोसेसर और एंड्रॉयड 5.1 के साथ 3,777 रुपये में मिलेगा Aqua Q7

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक और बजट स्मार्टफोन Aqua Q7 पेश किया है जिसकी कीमत 3,777 रुपये है. इस ड्यूल सिम फोन में 512MB रैम के साथ 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
Indtex Aqua Q7
Indtex Aqua Q7

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक और बजट स्मार्टफोन Aqua Q7 पेश किया है जिसकी कीमत 3,777 रुपये है. इस ड्यूल सिम फोन में 512MB रैम के साथ 1.2GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है.

इस 4.5 इंच स्क्रीन
वाले स्मार्टफोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसकी इन्बिल्ट मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:अमेरिकी कंपनी का फोन बस 3,999 रु. में!


इंटेक्स के इस फोन को बाजार में हाल ही में लॉन्च हुए M260 से टक्कर मिलेगी. अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने 3,999 रुपये में 1GB रैम, 5 मेगापिक्सल कैमरा और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ M260 लॉन्च किया है. इनफोकस के इस फोन की स्पैसिफिकेशन इंटेक्स Aqua Q7 से काफी ज्यादा है और कीमत भी एक है.

फिलहाल Aqua Q7 कंपनी की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है और इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है कुछ दिनों में यह फोन लॉन्च होगा.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.2MHz क्वाडकोर
  • रैम: 512MB
  • कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर, 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 4.5 इंच
  • मेमोरी: 8GB
  • बैट्री: 2,000 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप

Advertisement
Advertisement