scorecardresearch
 

इंटेक्स ने 3,999 में 8 मेगापिक्सल कैमरा और क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन किया लॉन्च

इंटेक्स ने 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ क्लाउड V स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Intex Cloud V को ऑनलाइन रिटेलर ईबे से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है.

Advertisement
X
Intex Cloud V
Intex Cloud V

इंटेक्स ने 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर और 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ क्लाउड V स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Intex Cloud V को ऑनलाइन रिटेलर ईबे से खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन की खास बात इसकी कीमत है. इस कीमत में 8 मेगापिक्सल कैमरा और क्वाड कोर प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन बाजार में कम ही देखने को मिलता है. इंटेक् के इस नए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल कैमरा, क्वाड कोर प्रोसेसर, ड्यूल सिम दिया गया है और साथ ही यह एंड्रॉयड 4.4 किट-कैट पर काम करेगा.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1.2GHz क्वाड कोर SC7731
  • रैम: 512MB
  • कैमरा: 8 मेगापिक्सल रियर एलईडी फ्लैश के साथ, रियर 2 मेगापिक्सल
  • डिस्प्ले: 5 इंच FWVGA(854X480)
  • मेमोरी: 8GB जिसे बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है
  • कनेक्टिविटी: 3G, GPRS/EDGE, Wi-Fi, GPS/AGPS
  • बैट्री: 2,000mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड किट कैट

Advertisement
Advertisement