scorecardresearch
 

इंटेक्स ने 2,799 रुपये में लॉन्च किया Aqua Joy

Aqua Lion लॉन्च करने के बाद इंटेक्स ने एक और बजट स्मार्टफोन Aqua Joy लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,799 रुपये है.

Advertisement
X
Intex Aqua Joy
Intex Aqua Joy

Advertisement

इंटेक्स ने हाल ही में Aqua Lion स्मार्टफोन लॉन्च किया था. कंपनी अब नए बजट स्मार्टफोन के साथ तैयार है और इसका नाम है Aqua Joy. इसकी कीमत 2,799 रुपये होगी और इसकी बिक्री जल्द ही शुरू हो सकती है. फिलहाल इसे वेबसाइट पर दर्ज किया गया है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 4 इंच की है. यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 1.2GHz का क्वाडकोर Spreadtrum प्रोसेसर और 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 1,450 mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 5घंटे की टॉकटाइम और 160 घंटे की स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें दूसरे एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तरह स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3G शामिल हैं. इस फोन में ओपेरा मिनी, हाइक, न्यूज हंट और 360 सिक्योरिटी जैसे एप दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement