scorecardresearch
 

दमदार बैट्री और क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ आया बजट फोन Aqua Sense 5.1

इंटेक्स ने 3,999 रुपये में Aqua Sense 5.1 लॉन्च किया है. इसके स्पेसिफिकेशन एंट्री लेवल वाले हैं, लेकिन बैट्री इसकी ठीक ठाक है.

Advertisement
X
Aqua Sense 5.1
Aqua Sense 5.1

Advertisement

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने एक बजट स्मार्टफोन Aqua Sense 5.1 लॉन्च किया है. एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 3,999 रुपये है और इसे ग्रे, शैंपेन और व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इससे पहले कंपनी Aqua Sense 5 लाया था जिसके स्पेसिफिकेशन्स इससे मिलते जुलते ही हैं.

5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 1.2GHz क्वाड कोर Spreadtrum प्रोसेसर और 512MB रैम के साथ 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैट्री 2,500mAh की है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, जीपीआरएस, जीपीएस, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

इस फोन के साथ कुछ प्री-लोडेड एप भी मिलेंगे. इनमें I-Store, Follo, Matrabhasha और OLX शामिल हैं. हाल ही में कंपनी ने इन कार्डबोर्ड एप और फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस Aqua View स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

Advertisement
Advertisement