दिवाली पर स्वदेशी मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कम दाम में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं. हाल ही में इंटेक्स ने महज 8,888 रुपये में 3GB रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. अब कंपनी ने एक और बजट स्मार्टफोन Aqua Life III लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,199 रुपये है.
यह भी पढ़ें: 5,000 रुपये के बजट में 5 बेहतरीन 4G स्मार्टफोन
हालांकि ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इस फोन की कीमत अलग अलग है. eBay पर इस फोन की कीमत 5,500 जबकि Cyberplace 4,999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: 51 करोड़ रुपये का स्मार्टफोन!
इस 1GB रैम वाले स्मार्टफोन को फिलहाल कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर ऐड किया गया है जिसमें 5 इंच की एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की इन्बिल्ट मेमोरी 8GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 32GB तक किया जा सकता है.
स्पैसिफिकेशन