scorecardresearch
 

इंटेक्स ने पेश किया 2,000 रुपये से भी सस्ता फोन

भारतीय कंपनी इंटेक्स टेक्‍नोलॉजीज ने प्लेटिनम सीरीज के फोन बाजार में उतार दिए हैं. ये हैं प्लेटिनम कर्व, प्लेटिनम मिनी और प्लेटिनम ए6. कंपनी का दावा है कि ये फोन बेहद स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है.

Advertisement
X
Symbolic photo
Symbolic photo

भारतीय कंपनी इंटेक्स टेक्‍नोलॉजीज ने प्लेटिनम सीरीज के फोन बाजार में उतार दिए हैं. ये हैं प्लेटिनम कर्व, प्लेटिनम मिनी और प्लेटिनम ए6. कंपनी का दावा है कि ये फोन बेहद स्टाइलिश हैं और इनकी कीमत 2,000 रुपये से कम है.

Advertisement

ये फोन सस्ते फोन की चाहत रखने वालों के लिए पेश किए गए हैं. इनमें कई आकर्षक और आधुनिक फीचर भी हैं. इसके अलावा इन तीनों के डिजाइन भी अलग-अलग हैं. इनमें 60 केबी से 145 केबी तक इनबिल्ट मेमरी है. कंपनी का दावा है कि इनके कैमरे बहुत बढ़िया हैं.

प्लेटिनम कर्व का डिजाइन नाम के अनुरूप ही वक्राकार है. यह शैम्पेन, कॉफी, ब्लू जैसे कई रंगों में उपलब्ध है. इसमें फेसबुक की भी सुविधा है. प्लेटिनम ए6 पतला मेटलिक डिजाइन वाला फोन है और उसके पिछले हिस्से में लेदर कवर है. इससे इसका लुक काफी सुंदर हो गया है. इसमें फन बुक मेमरी भी है. इसमें एफएम रेडियो, टॉर्च वगैरह की भी सुविधा है. इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है जो बढ़िया टॉकटाइम देती है.

प्लेटिनम मिनी डुअल सिम फोन है और इसमें ब्राइट और क्‍लीयर स्क्रीन है जो 2 इंच का है. इसमें टीएफटी टेक्‍नोलॉजी है. इसकी मेमोरी 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. इसमें 1.3 एमपी का कैमरा है. इसके अलावा इसमें टॉर्च लाइट, ऑटो कॉल रिकॉर्ड बुक और कई तरह के गेम्स भी हैं. इसमें एफएम रेडियो भी है.

Advertisement
Advertisement