scorecardresearch
 

इंटेक्स ने लॉन्च किया Q7N Pro, क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 5 MP कैमरा

इंटेक्स ने भारत में 4,299 रुपये में 1GB रैम और 8GB मेमोरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. हालांकि इसकी बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है.

Advertisement
X
Q7N Pro
Q7N Pro

Advertisement

स्वदेशी कंपनी इंटेक्स ने भारत एक नया बजट स्मार्टफोन Q7N Pro लॉन्च किया है. इसकी कीमत 4,299 रुपये है और फिलहाल इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्ज किया गया है. जल्द ही इसकी बिक्री शुरू हो सकती है.

4.5 इंच वीजीए डिस्प्ले वाले इस समार्टफोन में 1GHz क्वाड कोर स्प्रेडट्रम प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी बढ़ा कर 32GB तक की इजा सकती है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें एंड्रॉयड का पुराना वर्जन यानी 5.1 लॉलीपॉप दिया गया है.

इसकी बैट्री 2,000mAh की है और कंपनी का दावा है कि यह 6 घंटे की टॉकटाइमऔर 200 घंटे की स्टैंडबाइ बैअकअप देगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दूसरे स्टैंडर्ड स्मार्टफोन वाले फीचर्स हैं. इनमें जीपीआएरएस, जीपीएस, 3जी, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी कनेक्टर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement