scorecardresearch
 

इस मोबाइल की बैटरी 20 घंटे का टॉक टाइम देगी

मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी इंटेक्स ने एक धमाका किया है. उसने एक ऐसा डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 20 घंटे का टॉक टाइम देगा. यह ऑक्टा कोर है और ऐंड्रॉयड पर आधारित है.

Advertisement
X
Intex Aqua Power HD
Intex Aqua Power HD

मोबाइल फोन बनाने वाली देसी कंपनी इंटेक्स ने एक धमाका किया है. उसने एक ऐसा डुअल सिम स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो 20 घंटे का टॉक टाइम देगा. यह ऑक्टा कोर है और ऐंड्रॉयड पर आधारित है. Intex ने पेश किया सस्ता डुअल कोर स्मार्टफोन

Advertisement

यह फोन है इंटेक्स अक्वा पॉवर एचडी और इसकी बैटरी है 4,000 एमएएच की. इसकी कीमत है 9400 रुपये. इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है.

अक्वा पॉवर एचडी की खास बातें:
* स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 पिक्सल) एचडी
* प्रोसेसर- 1.4 जीएचजेड मीडिया टेक ओक्टा कोर चिप
* रैम- 2जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 माइक्रो एसडी स्लॉट
* कैमरा- 13 एमपी ऑटो फ्लैश, 5एमपी फ्रंट
* अन्य फीचर- 3जी, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ
* बैटरी- 4,000 एमएएच, स्मार्ट चार्जिंग
* कीमत- 9,400 रुपये

Advertisement
Advertisement