scorecardresearch
 

Intex Aqua Galm: सेल्फी के लिए 8MP का लेडीज स्पेशल फोन

इंटेक्स ने 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ एक्वा ग्लैम स्मार्टफोन लॉन्च किया है. महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें पिंक व शैंपेन कलर की चॉयस के साथ स्वारोव्सकी क्रिस्टल वाला साइड पैनल लगाया है.

Advertisement
X
Intex Aqua Glam
Intex Aqua Glam

इंटेक्स ने 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ इंटेक्स एक्वा ग्लैम स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक, इस फोन को महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसी के आधार पर इसे पिंक व शैंपेन कलर में उतारा गया है. इस फोन की कीमत 7,690 रुपये रखी गई है.

लेडीज स्पेशल अपने इस फोन का साइड पैनल इंटेक्स ने स्वारोव्सकी क्रिस्टल वाला रखा है, तो महिलाओं के काम आने वाले खास प्रिलोडेड एप भी इसमें दिए गए हैं. इनमें मेकअप एप और संजीव कपूर की रेसिपी एप शामिल हैं.

फीचर्स-

  • प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाडकोर मीडियाटेक
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 8MP रियर, 8 मेगापिक्सल फ्रंट
  • स्क्रीन: 4.7 इंच एचडी डिस्प्ले (720X1280)
  • मेमोरी: 8GB
  • कनेक्टिविटी: 3G, Wi-Fi, Bluetooth, और Micro-USB.
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 1850mAh
  • वजन: 116.2 ग्राम

Advertisement
Advertisement