इंटेक्स ने 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ इंटेक्स एक्वा ग्लैम स्मार्टफोन लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक, इस फोन को महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसी के आधार पर इसे पिंक व शैंपेन कलर में उतारा गया है. इस फोन की कीमत 7,690 रुपये रखी गई है.
लेडीज स्पेशल अपने इस फोन का साइड पैनल इंटेक्स ने स्वारोव्सकी क्रिस्टल वाला रखा है, तो महिलाओं के काम आने वाले खास प्रिलोडेड एप भी इसमें दिए गए हैं. इनमें मेकअप एप और संजीव कपूर की रेसिपी एप शामिल हैं.
फीचर्स-