इंटेक्स मोबाइल्स ने एक सस्ता डुअल कोर स्मार्टफोन एक्वा डिजायर पेश किया है. इसका स्क्रीन 4.7 इंच का है और रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. यह ऐंड्रॉयड फोन है और इसमें डुअल सिम की भी व्यवस्था है. यह 3G को सपोर्ट करता है. इसका रैम 512 एमबी है जबकि 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल कार्ड की व्यवस्था है.
इंटेक्स एक्वा डिज़ायर की खास बातें
* स्क्रीन- 4.7 इंच, 854x480 पिक्सल
* एंड्रॉयड- 4.4.2
* प्रोसेसर- 1.2 Ghz डुअल कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
* मोटाई- 8.8 मिमी, वजन-130 ग्राम
* रैम- 512 MB रैम, 4GB इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* कैमरा- 8 MP रियर कैमरा फ्लैश के साथ, 2MP फिक्स्ड फोकस
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ
* बैटरी- 1700mAh (5 से 6 घंटे का टॉक टाइम)
* कीमत- 5,560 रुपये