scorecardresearch
 

इंटेक्स एक्वा V5 3G मिलेगा सिर्फ 2,825 रुपये में

भारतीय कंपनी इंटेक्स की वेबसाइट पर इंटेक्स एक्वा वी 5 लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2,825 रुपये रखी गई है. इंटेक्स का यह फोन 3G इनेबल्ड है.

Advertisement
X
Intex Aqua V5
Intex Aqua V5

भारतीय कंपनी इंटेक्स की वेबसाइट पर इंटेक्स एक्वा वी 5 लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 2,825 रुपये रखी गई है. इंटेक्स का यह फोन 3G इनेबल्ड है.

Advertisement

इस फोन की कीमत के लिहाज से इस फोन में बहुत कुछ है जैसे ड्यूल सिम ,एंड्रॉयड किट-कैट और सिंगल कोर प्रोसेसर. हालांकि कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है पर उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को अगले कुछ हफ्तों में बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा.

फीचर्स

  •     प्रोसेसर: 1 GHz  सिंगल कोर
  •     रैम: 256MB
  •     इंटरनल मेमोरी: 16GB  
  •     डिस्प्ले: 3.5 इंच (320X480) HVGA TFT
  •     कैमरा: 2 मेगापिक्सल रियर फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट
  •     ओएस: एंड्रॉयड 4.4.2 किट-कैट
  •     बैट्री: 1,100 mAh
  •     कनेक्टिविटी: 3G,GPRS/EDGE, वाईफाई 802.11,माइक्रो यूएसबी और ब्लूटूथ

Advertisement
Advertisement