मोजिला फायरफॉक्स ने भारत में सस्ता स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए स्पाइस और इंटेक्स के साथ समझौता किया था. इसके तहत ये दोनों कंपनियां फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेहद सस्ता स्मार्टफोन पेश करेंगी. स्पाइस ने इस बारे में अपनी मंशा जताई थी और कहा कि वह जुलाई में डुअल सिम वाला स्मार्टफोन पेश करेगी.
लेकिन अब इंटेक्स ने घोषणा की है कि वह फायरफॉक्स पर आधारित स्मार्टफोन अगस्त में पेश करेगी. इसका नाम होगा क्लाउड FX और इसकी कीमत बेहद कम होगी, संभवतः 2,000 रुपये से भी कम.
यह फोन उसी फायरफॉक्स डिजाइन पर आधारित होगा जो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया गया था. इसका मतलब यह हुआ कि यह 1जीएचजेड स्प्रेडट्रम प्रॉसेसर से चलेगा.
इस फोन का स्क्रीन 3.5 इंच का होगा और इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. इसके अलावा ब्लूटुथ, वाई-फाई वगैरह होंगे. यह डुअल सिम फोन होगा.
इंटेक्स के बिजनेस हेड संजय कुमार ने कहा कि अपने ग्राहकों को क्वालिटी प्रॉडक्ट दिलवाने का जो हमने वादा किया था क्लाउड FX उसी का हिस्सा है. यह हमारी नीति 'स्मार्टफोन फॉर ऑल' के तहत बनाया जा रहा है और इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम होगी.