अगले कुछ ही महीने में टेक्नॉलॉजी दिग्गज ऐपल iOS 11में एक ऐसा फीचर देने के तैयारी में जो काफी दिलचस्प है. इस फीचर से iPhone में दी गई टच आईडी को डिसेबल कर सकते हैं. इसके अलावा एक नई सेटिंग्स भी देखने को मिलेगी जिसके जरिए पांच बार टच आईडी को प्रेस करके इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर सकेंगे.
ट्विटर पर एक यूजर ने स्क्रीनशॉट पोस्ट की है जिसे iOS 11 का बीटा बताया जा रहा है. टच आईडी डिसेबल होने के बाद सिर्फ पासवर्ड से ही आईफोन खोला जा सकेगा.
फिलहाल कुछ समय के टच आईडी डिसेबल करने के लिए रिस्टार्ट करना होता है. इसके बाद आपसे पासवर्ड मांगा जाता है और टच आईडी से फोन नहीं खुलता. आईफोन रिस्टार्ट होने के बाद क टच आईडी खुद से डिसेबल हो जाती है और अनलॉक करने के लिए पिन की जरूरत होती है.
iOS 11 के में दिए जाने वाले इस ऑप्शन को सिक्योरिटी फीचर के तौर पर देखा जा सकता है. क्योंकि इस बार कंपनी iOS 11 के साथ SOS फीचर्स दिए गए हैं और टच आईडी लॉक सिस्टम इसी के तहत दिया गया है.
इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कि ऐपल टच आईडी में फेशियल रिकॉग्निशन के लिए बायोमैट्रिक सिक्योरिटी देने की तैयारी में है. इस रिपोर्ट के साथ ऐसे कुछ जिजाइन भी आए जिसमें टच आईडी में बायोमैट्रिक सेंसर होने के संकेत मिले हैं.
अगले आईफोन से कई उम्मीदें हैं लोगों को जिनमें से एक वायरलेस चार्जिंग भी है. लीक तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐपल अपने अगले फोन iPhone 7S के लिए वायरलेस चार्जिंग सिस्टम दे सकता है.
iPhone 8 को लेकर पिछले कुछ समय से मीडिया में खबरें छाई हुई हैं, लेकिन iPhone 7S और iPhone 7S Plus को लेकर पिछले एक महीने से ही जानकारियां सामने आनी शुरू हुई हैं.
Appleअ गले महीने अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर सकता है. हालांकि इसके उलट खबरें भी सामने आई हैं. 'बिजनेस इनसाइडर' अपनी रिपोर्ट में कहता है कि 2018 से पहले ऐपल का कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किए जाएंगे, वहीं 'जीएसएम अरिना' का कहना है कि iPhone 8 का बड़े स्तर पर प्रोडक्शन शुरू हो चुका है