Apple इस बार तेजी से अपडेट जारी कर रहा है. iOS 13 फाइनल बिल्ड के हफ्ते भर में ही कंपनी ने 13.1 जारी कर दिया. इसके बाद अब तक कंपनी ने iOS 13.1.3 तक का अपडेट जारी कर दिया है. लेकिन कंपनी ने बीटा प्रोग्राम के तहत iOS 13.2 का तीसरा बीटा भी जारी कर दिया है.
अगर आपने पब्लिक बीटा के लिए ऑप्ट किया है तो इसे अपने iPhone में इंस्टॉल कर सकते हैं. कंपनी ने इसमें कुछ बड़े बदलाव किए हैं. इसे कंपनी ने iPadOS 13.2 beta 3, WatchOS 6.1 Beta 4 और tvOS 13.2 beta 2 के साथ लाया है.
iPhone 11 लॉन्च के दौरान Apple ने डीप फ्यूजन टेक्नलॉजी का शोकेस किया था और इस नए अपडेट में ये फीचर दिया गया है. दरअसल इस टेक्नलॉलजी से कैमरा परफॉर्मेंस पहले से बेहतर किया जा सकेगा. ये कोई दिखने वाला फीचर नहीं है, क्योंकि ये बैकग्राउंड में काम करता है और ओवरऑल इमेज क्वॉलिटी को इंप्रीव करता है. ये A13 Bionic प्रोसेसर बेस्ड है यानी ये अभी के लिए सिर्फ iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max तक लिमिटेड होगा.
दूसरे खास फीचर की बात करें तो इस अपडेट के बाद सिरी सेटिंग्स में जा कर इसे मैसेज पढ़ने के लिए सेट कर सकते हैं. बिना फोन से इंटरऐक्ट किए हुए अपने AirPods पर सिरी से इनबॉक्स के मैसेज सुन सकेंगे.
नए बीटा अपडेट में 60 नए इमोजी भी दिए गए हैं. इसके अलावा कई छोटे फीचर्स भी हैं जिनमें Rearrange Apps को बदल कर Edit Home स्क्रीन कर दिया गया है. ऐपल के सर्वर से अपनी हिस्ट्री क्लियर कराने के लिए आसान ऑप्शन दिया गया है.