Apple फैंस को नए iPhone का इंतजार तो रहता ही है. कुछ महीने ही बचे हैं. अब लगभग सभी कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं और अब बारी है Apple की. दुनिया की बड़ी टेक कंपनी Apple इस बार तीन iPhone लॉन्च करने की तैयारी में है. कुछ तस्वीरें आप पहले देख चुके होंगे जो रेंडर हैं. यानी जो डिजाइन आपने देखें हैं वो लीक नहीं हैं और तय भी नहीं हैं. पर्सनली जितने भी रेंडर्स हैं वो अजीब हैं, और ऐपल के लेवल के नहीं लगते हैं.
इस बार ये तीन iPhone लॉन्च हो सकते हैं. इनमें iPhone 11, iPhone 11 Plus और iPhone 11R होंगे. बहरहाल इस बार के iPhone में नया क्या होगा ये सवाल आप सब के मन में होगा.
ऐपल ने ज्यादातर समय साल के सितंबर महीनें में स्पेशल इवेंट आयोजित करके नए आईफोन लॉन्च किए हैं. इस बार उम्मीद की जा रही है कंपनी सितंबर के मिड में अपना स्पेशल इवेंट आजोजित करने की तैयारी में है. जाहिर है इस दौरान कंपनी के नए iPhone लॉन्च किए जाएंगे.
कैसा होगा डिजाइन?
शायद इस बार भी आपको डिजाइन के मामले में कुछ नया देखने को न मिले. ऐसा इसलिए, क्योंकि अब तक जितने भी रेंडर्स सामने आए हैं उन सब में डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. ये नए iPhone का डिजाइन भी कमोबेश iPhone X पर ही आधारित है. यहां भी आपको ओलेड पैनल मिलेगा, हालांकि इस बार रियर पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में बदलाव देखने को जरूर मिल सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार प्रेशर सेंसिटिव 3D टच को हटाया जा सकता है. कैमरा बंप स्क्वायर शेप का हो सकता है. इसके साथ ही एक केस सामने आया है जिससे ये लगता है कि इस बार म्यूट, साइड और वॉल्यूम बटन डिवाइस के एक ही तरफ दिए जाएंगे.Alleged next iPhone case moldings show what we discussed in our story last week in terms of new cameras. 3 on the high end, 2 on the new XR. Plus all models apparently getting a square, at least based on this one mold floating around. https://t.co/BhAFTZZL6u pic.twitter.com/QlNJTsApzX
— Mark Gurman (@markgurman) May 13, 2019
स्पेसिपिकेशन्स में क्या होगा इस बार?
इस बारे में अब तक कोई सॉलिड इनफॉर्मेशन नहीं है. लेकिन ये तो तय है कि इस बार एक नया प्रॉसेसर दिया जाएगा और इस प्रॉसेसर का नाम A13 होगा. एक बड़ी चीज आपको ये देखने को मिल सकती है कि टॉप वेरिएंट में 5G का सपोर्ट दिया जाएगा.
लीक्स के मुताबिक iPhone 11 में तीन कैमरे होंगे और इनमें से एक अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जाएगा. इसके साथ ही एक लेंस ब्रॉड जूम के लिए होगा. हालांकि सभी आईफोन में तीन कैमरे नहीं होंगे, बल्कि टॉप वेरिएंट में ही तीन कैमरे देखने को मिलेंगे.
कलर वेरिएंट्स की बात करें तो इस बार iPhone 11R को नए कलर ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. ब्लू और कोलर की जगह इस बार लैवेंडर पर्पल और ग्रीन कलर वेरिएंट्स दिए जा सकते हैं.