scorecardresearch
 

iPhone 11 को लेकर सोशल मीडिया पर छाए मीम्स, लोट-पोट हो जाएंगे आप

Apple iPhone 11 सीरीज लॉन्च हो चुके हैं और इसके साथ ही हर बार की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर इन स्मार्टफोन्स को लेकर जम कर चर्चा हो रही है. 

Advertisement
X
Twitter पर शेयर किए जा रहे हैं इस तरह के मीम्स
Twitter पर शेयर किए जा रहे हैं इस तरह के मीम्स

Advertisement

हर साल iPhone लॉन्च दुनिया भर में चर्चा का विषय रहता है. इस बार भी ऐसा ही है. Apple ने तीन नए iPhone 11 लॉन्च कर दिए हैं. काफी समय से जो तस्वीरें लीक हो रही थीं वो सच निकली हैं.  किडनी वाले जोक तो काफी पुराने हो गए हैं, लेकिन नए मीम्स वायरल हो रहे हैं जो खास कर iPhone 11 Pro के कैमरा मॉड्यूल पर बनाए गए हैं.  

iPhone 11 Pro में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि iPhone 11 में डुअल रियर कैमरा है. iPhone 11 Pro का कैमरा प्लेसमेंट मजाक का कारण बन रहा है. तीन कैमरे हैं और कैमरा मॉड्यूल स्क्वॉयर शेप वाला है. माइक्रो ब्लॉगगिंग वेबसाइट Twitter और सोशल मीडिया Facebook पर लोग iPhone 11 Pro के कैमरे को लेकर Memes शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement

कोई नारियल शेयर करके iPhone 11 Pro बता रहा है तो कोई Fidget Spinner शेयर करके इसे इससे इंस्पायर्ड बता रहा है. फोटो एडिट करके किसी ने इसे तीन चुल्हे वाला गैस स्टोव बता दिया है और इस पर पैन रख दिया है.

नोबल प्राइज विनर मलाला युसुफजई ने भी एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने कपड़े की फोटो शेयर की है जिस पर iPhone 11 Pro के कैमरा जैसा ही डिजाइन है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है, ‘क्या यह सिर्फ संयोग है कि इसी दिन मैने ये ड्रेस पहनी है जब iPhone 11 लॉन्च हो रहा है’

Advertisement
Advertisement