scorecardresearch
 

iPhone SE के लॉन्च के बाद कम हुए iPhone 5S के दाम

एप्पल आईफोन फैमिली में एक नया मेंबर iPhone SE जुड़ने के बाद कंपनी ने एक पुराने मेंबर को बंद करने का भी फैसला किया है. iPhone 5S को वेबसाइट से हटा लिया गया है. हालांकि यह ई-काॅमर्स वेबसाइट्स पर कम कीमत में उपलब्ध है.

Advertisement
X
iPhone 5S
iPhone 5S

Advertisement

एप्पल ने 4इंच के iPhone SE के भारत में लॉन्च का ऐलान किया है. यहां यह स्मार्टफोन अप्रैल से 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा. इस लॉन्च के साथ एप्पल ने 4 इंच का iPhone 5S अपनी वेबसाइट से हटा लिया है. इससे लग रहा है कि कंपनी  ने इसे बंद करने का फैसला किया है. बता दें कि iPhone 5S 2013 में लॉन्च हुआ था और यह कंपनी का पहला फोन था जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया.

हाल ही में iPhone 5S की कीमतों में भारी कटौती की गई थी और 53,500 रुपये में लॉन्च हुए iPhone 5S की बिक्री 22,500 रुपये में होनी शुरू हो गई. अब जब कंपनी ने 4 इंच का नया फोन लॉन्च किया है तो कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone 5S का 16GB मॉडल महज 17,700 रुपये में मिल रहा है.

Advertisement

iPhone SE की भारतीय कीमत पर संदेह
Apple ने iPhone SE लॉन्च के बाद प्रेस रि‍लीज में बताया कि इसकी भारत में कीमत 30,000 रुपये से शुरू होगी. हालांकि बाद में एक अपडेट के लिए प्रेस रि‍लीज जारी की गई जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये बताई गई है.

दो वैरिएंट में आएगा iPhone SE (स्पेशल एडिशन)
4 इंच डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन 16GB और 64GB वैरिएंट में आएगा. इसके स्पेसिफिकेशन्स लगभग iPhone 6S जैसे ही हैं. कंपनी ने इसके साथ कुछ एक्सेसरीज भी लॉन्च किए हैं जिनमें लेदर केस और लाइटिंग डॉक शामिल हैं.

ब्लैक और मिडनाइट ब्लू लेदर केस 2,900 रुपये में मिलेगा और लाइटिंग डॉक की कीमत 3,700 रुपये रखी गई है. iPhone 6S की तरह ही इसका एक खास कलर वैरिएंट रोज गोल्ड दिया गया है.

Advertisement
Advertisement