scorecardresearch
 

iPhone 5S अब और सस्ता हुआ, 6 आने का असर

एप्पल इंडस्ट्रीज का आईफोन 5 एस अब और सस्ता हो गया है. ऑनलाइन रिटेलरों ने इसे 35,000 रुपये से भी कम में बेचना शुरू कर दिया है. 5 एस की कीमतों में गिरावट आईफोन 6 के लॉन्च होने के बाद हुई.

Advertisement
X
iphone 5s
iphone 5s

एप्पल इंडस्ट्रीज का आईफोन 5 एस अब और सस्ता हो गया है. ऑनलाइन रिटेलरों ने इसे 35,000 रुपये से भी कम में बेचना शुरू कर दिया है. 5 एस की कीमतों में गिरावट आईफोन 6 के लॉन्च होने के बाद हुई.

Advertisement

एक अंग्रेजी समाचार पत्र ने खबर दी है कि गोल्ड रंग वाला और 16 जीबी वाला आईफोन 5S अब 34,850 रुपये में फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर उपलब्ध है. लेकिन इसके काले और सफेद रंगों वाले हैंडसेट अभी उतने सस्ते नहीं हुए हैं और 37,000 रुपये में मिल रहे हैं.

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल गोल्ड कलर वाले आईफोन 5S की मांग सबसे ज्यादा थी और वह हाथों-हाथ बिक रहा था.

16 जीबी वाला आईफोन 5S पिछले साल 53,500 रुपये में मिल रहा था जबकि 32 जीबी वाले और 64 जीबी वाले की कीमत 62,500 रुपये और 71,500 रुपये थी. एप्पल ने घोषणा की थी कि वह 64 जीबी वाले मॉडल को बंद कर रही है.

Advertisement
Advertisement