एप्पल के नए आईफोन 6 और 6 प्लस ने भारत में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है. शुक्रवार की आधी रात को खरीदारों की भीड़ दुकानों के बाहर जमा रही और लोगों ने अपना पसंदीदा फोन खरीदा. उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 12 घंटों में 35,000 आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस बिक गए. लॉन्च होते ही छा गया एप्पल iphone 6
राजधानी दिल्ली और एनसीआर के डीलरों के यहां इस फोन के प्रशंसकों ने शाम से ही भीड़ लगाना शुरू कर दिया था. आधी रात के बाद जब बिक्री शुरू हुई तो हैंडसेट तेजी से बिक गए. सप्लाई पूरी होने के कारण लोगों को निराश नहीं होना पड़ा और उन्हें उनका प्रिय फोन मिल गया.
4.7 इंच वाले आईफोन 6 की कीमतें उसकी जीबी के अनुसार थीं. 16 जीबी वाले फोन की कीमत सबसे कम थी. उसकी कीमत 53,500 रुपये थी. अन्य शहरों में भी लोगों ने काफी उत्साह दिखाया.
कोलकाता में भी लोग बड़े पैमाने पर फोन देखने और खरीदने आए. वहां मोबाइल स्टोर पर काफी अच्छी बिक्री हुई. लोगों ने प्रीऑर्डर के जरिये भी फोन बुक करा रखा था.
बहुत से लोगों ने फोन का ऑर्डर इसलिए भी दिया था कि उन्हें उम्मीद थी कि ग्रे मार्केट में यह फोन अच्छे दामों में बिक जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. बताया जाता है कि कंपनी 50-55 हजार हैंडसेट और भारत भेज रही है.