scorecardresearch
 

आईफोन 6 चोरी होने का बाद दूर से ही लॉक कर सकते हैं, डेटा नष्ट कर सकते हैं

एप्पल ने अपने नए आईफोन 6 में एक ऐसा सिस्टम लगाया है जिससे यह फोन चोरी होने पर लॉक हो जाएगा. इतना ही नहीं उसमें एकत्रित डेटा नष्ट हो जाएगा. इस व्यवस्था को किल स्विच कहते हैं.

Advertisement
X
iPhone 6
iPhone 6

एप्पल ने अपने नए आईफोन 6 में एक ऐसा सिस्टम लगाया है जिससे यह फोन चोरी होने पर लॉक हो जाएगा. इतना ही नहीं उसमें एकत्रित डेटा नष्ट हो जाएगा. इस व्यवस्था को किल स्विच कहते हैं.

Advertisement

यह किल स्विच आईफोन के सभी नए मॉडलों में होगा और पुराने मॉडलों में इस सॉफ्टवेयर को लोड भी किया जा सकता है. यह घोषणा न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल एरिक श्नाइडरमैन ने की है. उन्होंने मोबाइल फोन निर्माताओं से इस बात के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी और उन पर दबाव डाला था कि यूजर्स के हित में ऐसी व्यवस्था की जाए.

इस सॉफ्टवेयर की काफी प्रशंसा हो रही है और इसे गेम चेंजर कहा जा रहा है. अमेरिका में भी बड़े पैमाने पर फोन छीनने की घटनाएं होती हैं और इस तरह के फीचर से इन पर रोक लग सकेगी. अकेले 2012 में अमेरिका में 16 लाख लोगों से उनके मोबाइल फोन छीनने की घटनाएं हुईं.

इस व्यवस्था के तहत आप फोन चोरी हो जाने की दशा में कहीं से भी किसी भी कंप्यूटर के जरिए दिए गए निर्देश के मुताबिक कमांड दे सकते हैं और आपके आईफोन का सारा डेटा खुद ब खुद नष्ट हो जाएगा. इतना ही नहीं वह फोन लॉक हो जाएगा और कोई उसे खोल नहीं पाएगा.

Advertisement
Advertisement