जमाना टेक्नोलॉजी का है. ये टेक्नोलॉजी अब लोगों को अपनी जेब के भीतर चाहिए. शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता होगा, जब कंपनियां कोई मोबाइल या गैजेट्स लॉन्च न करती हों. बीते साल भी लोगों में मोबाइल और गैजेट्स को लेकर खूब दीवानगी देखने को मिली.
aajtak.in ने 'अलविदा 2014' में लोगों से यह जानना चाहा कि आखिर उनकी नजर में कौन-सा मोबाइल हिट रहा. ऑनलाइन पोल में साढ़े दस हजार से ज्यादा लोगों ने शिरकत करके अपनी पसंद बताई. यहां स्पष्ट कर देना उचित रहेगा इस पोल से लोगों की पसंद जाहिर होती है. कोई जरूरी नहीं कि पहले पायदान पर आया मोबाइल फीचर, लुक व कीमत के मामले में एकदम 'झकास' ही हो.
सवाल पूछा गया कि आपकी नजर में साल 2014 में लॉन्च हुआ सबसे बढ़िया फोन कौन-सा है? सबसे ज्यादा (54.2%) लोगों के वोट के आधार पर iPhone 6 प्लस को पहली पसंद करार दिया. मोबाइल की रेस में सैमसंग गैलेक्सी नोट 4 (18.9%) दूसरे, जियोमी MI3 (16.7%) तीसरे, जबकि नेक्सस 6 (10.0%) चौथे स्थान पर रहा.
बदलते वक्त के साथ-साथ लोगों की पसंद भी बदल जाती है. यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि नए साल में किस मोबाइल का सिक्का सबसे ज्यादा खनकता है.