जैसे जैसे एपल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे आईफोन के नए ऩए फीचर्स से पर्दा भी हट रहा है. 9 सितंबर को एपल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस लॉन्च होनी की खबर है.
बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल का नया आईफोन 12 मेगापिक्सल कैमरा के साथ बाजार में आएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस में एक इमेज सेंसर लगा होगा जो ज्यादा लाइट बढ़ाने का काम करेगा. जिससे लो लाईट में भी फोटो अच्छी आएगी.
फिलहाल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस में शानदार कैमरा है. इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में आईफोन 6 और 6 पल्स का कैमरा सबसे बेहतरीन है. हालांकि इमेज रिज्योल्यूशन 8 मेगापिक्सल से कम है. आईफोन के कैमरे को सबसे बड़ी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी S6 से मिलती है जिसका कैमरा 16 मेगापिक्सल है.