scorecardresearch
 

12MP कैमरा के साथ लॉन्च होगा iPhone 6S और iPhone 6S Plus

जैसे जैसे एपल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे आईफोन के नए फीचर्स से पर्दा भी हट रहा है. 9 सितंबर को एपल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस लॉन्च होनी की खबर है.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

जैसे जैसे एपल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस के लॉन्च की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे आईफोन के नए ऩए फीचर्स से पर्दा भी हट रहा है. 9 सितंबर को एपल आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस लॉन्च होनी की खबर है.

Advertisement

बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एपल का नया आईफोन 12 मेगापिक्सल कैमरा के साथ बाजार में आएगा. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईफोन 6S और आईफोन 6S प्लस में एक इमेज सेंसर लगा होगा जो ज्यादा लाइट बढ़ाने का काम करेगा. जिससे लो लाईट में भी फोटो अच्छी आएगी.

फिलहाल आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस में शानदार कैमरा है. इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में आईफोन 6 और 6 पल्स का कैमरा सबसे बेहतरीन है. हालांकि इमेज रिज्योल्यूशन 8 मेगापिक्सल से कम है. आईफोन के कैमरे को सबसे बड़ी टक्कर सैमसंग गैलेक्सी S6 से मिलती है जिसका कैमरा 16 मेगापिक्सल है.

Advertisement
Advertisement