Galaxy Note 7 सुनते ही लोगों के दिमाग में एक बात आती है और वो है इसके फटने की, आग लगने की और इसमें से धुवां निकलने की. बहरहाल यह फैबलेट अब इतिहास बन चुका है, क्योंकि कंपनी ने इसे बंद कर दिया. अब इंटरनेट पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐपल के नए iPhone 7 Plus जलता हुआ दिख रहा है.
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लोग इसके फटने को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक यह वीडियो में दिखने वाला यह Rose Gold iPhone 7 Plus ब्रियैना ओलिवस नाम की किसी महिला का है और जैसे ही इसमें से धुंवा निकलना शुरू हुआ उनके बॉयफ्रेंड ने इसकी वीडियो रिकॉर्ड कर ली जो अब वायरल हो रही है.
So my IPhone 7 plus blew up this morning 🤗 was not even using it, literally no explanation for this pic.twitter.com/sQ8CJt4Y69
— Bree✨ (@briannaolivas_) February 23, 2017
इस वीडियो को उस महिला ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है जहां इसे लगातार रीट्वीट किया जा रहा है. अब तक यह वीडियो दुनिया भर में 1.26 मिलियन बार देखा गया है जबकि इस ट्वीट को लगभग 23,000 रीट्वीट मिले हैं. इसके अलावा इसे 25 हजार लोगों ने लाइक भी किया है.
इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘इस सुबह मेरा iPhone 7 Plus बिना यूज किए ही फट गया. मेरे पास इसे एक्सप्लेन करने के लिए कुछ भी नहीं है’
ओलिवस का दावा है कि सुबह जब सोकर उठीं तो उनका iPhone 7 Plus डेड था और ऑन नहीं हो रहा था. इसके बाद वो उसे ऐपल स्टोर पर ले गईं दहां उसे वहां के इंजीनियर्स ने ठीक बताया और वो फिर से काम करने लगा.
इसके दूसरे ही दिन उन्होंने दावा किया कि उनका iPhone 7 Plus फट गया. ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ तौर पर iPhone 7 Plus को जलते हुए देखा जा सकता है .
इस घटना के बाद ऐपल के अधिकारियों ने ओलिविया को श्योर किया है कि वो इस मामले को देख रहे हैं और एक हफ्ते के अंदर उन्हें इसके बारे में बताया जाएगा. ऐपल के प्रवक्ता ने कहा है, ‘हम कस्टमर के टच में हैं और इस मामले को देख रहे हैं’
इस घटना के बाद iPhone 7 Plus यूजर्स ट्विटर पर डरे हुए हैं और ट्वीट करके ऐपल से जवाब भी मांग रहे हैं.