scorecardresearch
 

iPhone 7 Plus में मिल सकती है वायरलेस चार्जिंग और स्मार्ट कनेक्टर

iPhone 7 Plus में वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस इयरफोन जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है. रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्ट कनेक्टर की वजह से इसमें कवर लगाना मुश्किल हो सकता है.

Advertisement
X
चीन की वेबसाइट Bastille Post पर अपलोड की गई iPhone 7 Plus की कथित लीक फोटो
चीन की वेबसाइट Bastille Post पर अपलोड की गई iPhone 7 Plus की कथित लीक फोटो

Advertisement

स्मार्टफोन में कवर या केस लगाने के शौकीन दुनिया भर में हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर iPhone के कवर की खूब बिक्री होती है. लेकिन अगर आने वाला iPhone में केस न लग पाए तो ? जी हां, एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 7 Plus में कवर लगाना मुश्किल हो सकता है.

जापान की एक मैग्जीन में iPhone 7 Plus के डायग्राम को कायदे से पब्लिश किया गया है. इसके मुताबिक कंपनी ने इस फोन के पीछे एक स्मार्ट कनेक्टर लगाया है जिसकी वजह से इसपर कवर लगाना मुश्किल हो सकता है.

डिजाइन के मुताबिक एप्पल iPhone 7 में पुराने आईफोन की तरह इसमें एंटेना लाइन्स नहीं देगा. हालांकि डिजाइन के मामले में यह iPhone 6S से ज्यादा अलग नहीं होगा. इसमे गूगल नेक्सस की तरह उभरा हुआ कैमरा सेटअप दिया जा सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि नीचे की तरफ दिया गया स्मार्ट कनेक्टर वायरलेस चार्जिंग के लिए दिया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले कुछ साल से कंपनी फुल मेटल बैक वाले आईफोन बना रही है इसकी वजह से वायरलेस चार्जिंग संभव नहीं है. लेकिन इस बार कुछ रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि iPhone 7 में ग्लास मेटल बैक यूज किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement