scorecardresearch
 

नए साल की खुशी होगी दोगुनी, इस iPhone पर मिल रही है ₹9 हजार की छूट

अगर नए साल का आगाज iPhone 8 के साथ करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा अवसर हो सकता है. ई-कॉमर्स साइट Amazon पर iPhone 8 के 64GB वैरिएंट पर 9,010 रुपये की छूट दी जा रही है. अब इस iPhone की कीमत 54,990 रुपये हो गई है. इसे 64,000 रुपये में लिस्ट किया गया था.

Advertisement
X
iPhone 8
iPhone 8

Advertisement

अगर नए साल का आगाज iPhone 8 के साथ करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा अवसर हो सकता है. ई-कॉमर्स साइट Amazon पर iPhone 8 के 64GB वैरिएंट पर 9,010 रुपये की छूट दी जा रही है. अब इस iPhone की कीमत 54,990 रुपये हो गई है. इसे 64,000 रुपये में लिस्ट किया गया था.

इससे पहले iPhone SE के 32GB वैरिएंट पर भी 8 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया गया था. डिस्काउंट के बाद इसे 17,999 रुपये में सेल किया जा रहा था, हालांकि अब इसकी कीमत 18,999 रुपये कर दी गई है. ग्राहक Apple iPhone 8 को स्पेस ग्रे, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Apple ने सितंबर में कैलिफोर्निया में अपने इवेंट में 10वें एनिवर्सरी iPhone X के साथ iPhone 8 और 8 Plus को भी लॉन्च किया था. इसमें पुराने iPhone 7 और 7 Plus की तुलना में काफी सुधार किए गए हैं. iPhone 8 और 8 Plus में फ्रंट और बैक में ग्लास के साथ नया डिजाइन दिया गया है.

Advertisement

इन नए स्मार्टफोन्स में लैटेस्ट Apple A11 Bionic सिक्स-कोर चिपसेट, न्यू कैमरा, लाउडर स्टिरियो स्पीकर और ड्यूरेबल ग्लास दिया गया है. इनमें iPhone 7-7 Plus की तरह  4.7-इंच और 5.5-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. इनमें अभी भी यूजर्स को 3D टच दिया जाएगा. iPhone 8 और 8 Plus को सिल्वर, स्पेस ग्रे और एक नए गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

iPhone 8 और 8 Plus के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है, साथ ही 8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसलिए इसके रियर में f/2.8 अपर्चर के साथ दूसरा 12MP का टेलीफोटो कैमरा भी दिया गया है. इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement