scorecardresearch
 

Apple iPhone Event: iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X हुआ लॉन्च

Apple Event Live Blog: इस स्पेशल इवेंट की लाइव कवरेज. iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
iPhone X
iPhone X

Advertisement

Event का लॉन्च इवेंट खत्म हो चुका है और तीन नए आईफोन लॉन्च हुए हैं. इसके साथ ऐपल वॉच की नई सीरीज और ऐपल टीवी का भी ऐलान कर दिया गया है. अगर आपने यह लाइव इवेंट नहीं देखा है तो आप नीचे पल पल के अपडेट्स पढ़ सकते हैं.

LIVE UPDATES...

इवेंट खत्म हो चुका है. हमारी वेबसाइट पर बने रहे हैं हम तमाम प्रोडक्ट्स की जानकारियां तफसील से बाताएंगे.

 

Update - टिम कुक ने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अलविदा कहा.

 

Update - iPhone X  अब तक का बेस्ट iPhone है ऐसा टिम कुक कह रहे हैं.

 

Update - इवेंट अपने आखिरी चरण में है और टिम कुक स्टेज पर हैं.

 

Update -  ग्लास डिजाइन है. 64GB, 256GB दो वैरिएंट होंगे iPhone X के. कीमत 999 डॉलर से शुरूआत होगी.

Advertisement

Update - स्टेज पर iPhone X का वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें इसकी खासियतों के बारे में बताया जा रहा है.

Update - A11 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जिससे इसका परफॉर्मेंस बेहतर होगा. इसके अलावा एआर भी दिया गया है.

 

Update - इसमे  एयर पावर के नाम से वायरलेस चार्जिंग फीचर दिया गया है. 

Update - अलग अलग परफॉर्मेंस के लिए डेडिकेटेड कोर दिया गया है ताकि इसकी स्पीड में असर न पड़े. 

Update - iPhone 7 के मुकाबले यह 2 घंटे ज्यादा बैटरी बैकअप देगा.

Update - iPhone X से बेहतर फोटोग्राफी और 4K वीडियोग्राफी की जा सकती है. इसके अलावा इसमें ऑग्मेंटेड रिएलिटी फीचर भी है.

Update - iPhone X के दोनों कैमरों में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर दिया गया है.

Update - ऐनिनोजी के सामने आप रिकॉर्डिंग कर सकते हैं यानी आप जिसे भेजेंगे वो इमोजी के जरिए आपकी आवाज सुन सकेगा.

Update - ऐनिमोजी से कम्यूनेट कर सकते हैं.  उदाहरण के तौर पर आप हसेंगे तो इमोजी भी हसेंगे. आप सर हिलाएंगे तो इमोजी भी सर हिलाएंगे. यह वाकई बेहतरीन है. इसे फेशियल ट्रैकिंग फीचर के जरिए किया गया है.

Update - ऐपल फिलहाल iPhone X के फेशियल रिकॉ्ग्निशन का बखान करने में लगी है. कंपनी के अधिकारी इसके बारे में ही बात कर रहे हैं.

Advertisement

Update - सिर्फ देखकर आप iPhone X  को अनलॉक कर सकते हैं.

Update - ऐनीमोजी लॉन्च किया गया है जो चेहरे के एक्स्प्रेशन को देखते हुए काम करेगा. यानी आप अपने ऐक्सप्रेशन को इमोजी के जरिए किसी को भेज सकते हैं.

Update - फेशियल रिकॉग्निशन को काफी सिक्योर बनाया गया है, ताकि इसे कोई दूसरा ना खोल पाए. ऐपल पे के साथ भी फेस आईडी करेगा काम.

Update - iPhone X में मिलेगा फेशियल रिकॉ्गनिशन फीचर जिसे FaceID कहा जाएगा.

Update - इस बार मल्टी टास्किंग पर ज्यादा ध्यान दिया गया है.

Update - बिना होम स्क्रीन और ऐज टू ऐज डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ iPhone X.

Update - टिम कुक ने लॉन्च किया एनिवर्सरी एडिशन iPhone X

Update - सिर्फ दो iPhone नहीं बल्कि एक खास आईफोन लॉन्च होगा. 

Update - 19 सितंबर से आप iOS 11 में अपडेट कर सकेंगे. 

Update - iPhone 8 की कीमत 699 डॉलर होगी, जबकि 8 Plus की कीमत 799 डॉलर होगी. 15 सितंबर से प्री बुकिंग होगी.

Update - iPhone 8 और iPhone 8 Plus में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग.

Update - ऑग्मेंटेड रियलिटी के जरिए कैसे किसी प्लेन सर्फेस पर आप कोई वर्चुअल गेमिंग बना सकते हैं. 

Update - ऑग्मेंटेड रियलिटी का डेमो दिखाया जा रहा है स्टेज पर.

Advertisement

Update - ऑग्मेंटेड रियलिटी फीचर्स दिए गए हैं जिससे रियल टाइम ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग की जा सकेगी.

Update - कैमरे से 4K वीडियोज रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.

Update - पोट्रेट में कई बदलाव किए गए हैं.

Update - कैमरा के बारे में बताया जा रहा है. पिक्सल बेहतर हैं पहले से और ज्यादा डीटेल वाली इमेज क्लिक की जा सकती है.

Update - 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. डिजाइन में कोई बड़े बदलाव नहीं किए गए हैं. दो सेंसर हैं iPhone 8 Plus में. एक टेलीफोटो कैमरा है जबकि दूसरा वाइड एंगल लेंस है.

Update - पिछले iPhone से काफी तेज होगा.

Update - iPhone 8 और iPhone 8 Plus लॉन्च कर दिया गया है.

Update -  iPhone 8 का हुआ ऐलान. सिल्वर, स्पेस ग्रे और एक नया वैरिएंट है.

Update - टिम कुक एक बार फिर से स्टेज पर हैं और अब iPhone लॉन्च किया जा रहा है.

Update - ऐपल टीवी 4के के साथ खास सिरी बेस्ड रिमोट दिया जाएगा.

Update - ऐडी क्लू स्टेज पर हैं और नई टीवी लॉन्च कर रहे हैं.

Update - Apple TV 4K लॉन्च.

Update - Apple TV इस बार 4K रिजोलुशन के साथ आएगी.

Update - Apple TV लॉन्च की जा रही है. टिम कुक ऐपल टीवी के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

Update - बस चंद सेकंड्स में ऐलान किया जा सकता है नए iPhone का. 

Update - Apple Watch 3 लॉन्च हो चुकी है और एक बार फिर से अब टिम कुक स्टेज पर हैं.

Update - 15 सितंबर से बुकिंग शुरू होगी जबकि 20 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी.

Update - सेल्यूलर के साथ ऐपल वॉच की कीमत 399 डॉलर है बिना सेल्यूलर  वैरिएंट की कीमत 329 डॉलर होगी.

Update - स्टैंडअलोन ऐपल वॉच के जरिए क्लियर वॉयस क्वॉलिटी के साथ बातचीत भी की जा सकती है.

Update - ऐपल वॉच के जरिए बात चीत करके दिखाया जा रहा है.

Update - सेल्यूलर नेटवर्क के जरिए कॉलिंग का फीचर दिया गया है.

Update - ऐपल वॉच के जरिए कॉलिंग का डेमो दिखाया जा रहा है.

Update - ऐपल वॉच के हार्डवेयर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं. ऐपल वॉच में ऐपल म्यूजिक पर उपलब्ध लाखों गानों में से सुन सकते हैं.

Update - 19 सितंबर से उपलब्ध होगा Apple Watch OS4

Update - Apple Watch 3 का ऐलान. 

Update - ऐपल वॉच के हार्टरेट और वर्कआउट सिस्टम में बदलाव किया गया है. अब फिटनेस ट्रैकिंग पहले से बेहतर में है.

Update - ऐपल के सीओओ जेफ विलियम्स स्टेज पर हैं.

Advertisement

Update - ऐपल वॉच में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

Update - टिम कुक कर रहे हैं ऐपल वॉच दुनिया की नंबर-1 स्मार्ट वॉच बन गई है. दुनिया भर में इसका कस्टमर सटिस्फैकेशन रेट 97% है.

Update - टिम कुक लॉन्च कर रहे हैं Apple Watch

Update - वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें ऐपल रिटेल स्टोर की खासियत बताई जा रहा है.  आपको बता दें की भारत में एक भी ऐपल स्टोर नहीं है.

Update - ऐपल के रिटेल स्टोर में दिए जाने वाले नई सर्विसों के बारे में बताया जा रहा है.

Update - इस इवेंट में फिलहाल ऐपल के नए हेडक्वार्टर और रिटेल स्टोर्स के बारे में बताया जा रहा है.

Update - ऐपल के नए हेडक्वार्डर  के बारे में बताया जा रहा है. इसमें रीनीवेबल एनर्जी का इस्तेमाल किया गया है.

Update - हार्वी तूफान के बारे में बात कर रहे हैं टिम कुक. कंपनी तूफान से पीड़ितों के लिए काम कर रही है.

Update - टिम कुक स्टीव जॉब्स के बारे में बता रहे हैं कि कैसे उनके डीएनए में ऐपल बसता था.

Update - ऐपल फाउंडर स्टीव जॉब्स को याद किया जा रहा है.

Update - कंपनी के सीईओ टिम कुक स्टेज पर हैं.

Advertisement

UPDATE -स्टेज तैयार है लोग अपनी जगह ले चुके हैं. चंद सेकंड्स में  टिम कुक स्टेज पर होंगे.

 

अब से कुछ देर में Apple Special Event शुरू होने वाला है. 10.30 बजे से इस इवेंट की शुरुआत है. आप यहां इस इवेंट की तमाम बातें लाइव देख सकेंगे.

इस पेज पर लाइव अपडेट्स के लिए आप इसे लगातार रिफ्रेश करते रहें.

कैलिफोर्निया के कूपर्टिनो में दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल का मुख्यालय है. यहीं कंपनी का नया हेडक्वॉर्टर बनाया गया है जो कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स का आखिरी सपना माना जाता है. स्पेसशिप जैसे दिखने वाले इस भव्य कैंपस में एक स्टीव जॉब्स थीएटर है. इसी थीएटर में 1,000 लोगों की बैठने की जगह है. इसे थीयेटर में आज भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे ऐपल का स्पेशल इवेंट है. याद रखें की दस साल पहले iPhone सीरीज की शुरुआत हुई थी यानी ऐपल iPhone की 10वीं सालगिरह मना रहा है.

रात 10.30 बजे से लगातार आप हमारी वेबसाइट के गैजेट्स सेक्शन पर क्लिक करके इस इवेंट की पूरी कवरेज देख सकते हैं. हम आपको अगले iPhone की पूरी जानकारी देंगे और साथ में यह भी बताएंगे कि इसकी खासियतें क्या हैं. लाइव ब्लॉग के जरिए हम पल पल के अपडेट्स आप तक पहुंचाएंगे.

इस स्पेशल इवेंट में नए iPhone लॉन्च होंगे. एक या दो नहीं, बल्कि तीन नए iPhone लॉन्च होंगे. iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X. इनमें से एक एनिवर्सिरी एडिशन होगा जो सबसे महंगा होगा. इन तीनों के अलावा इस इवेंट में iOS 11 आएगा और ऐपल टीवी सहित Apple Watch लॉन्च होने की भी पूरी उम्मीद है.

6 महीने से नए आईफोन के फीचर्स और डिजाइन लीक हो रहे हैं और अब हमारे पास कुछ पुख्ता जानकारियां है. इस आधार पर हम आने वाले आईफोन में क्या कुछ नया होगा इसके बारे में आपको बताते हैं.

-- OLED Display: इस बार कंपनी के लिए यह जरूरत और मजबूरी बन चुका है. क्योंकि iPhone के सभी प्रतिद्विंदी स्मार्टफोन्स में ऐसे डिस्प्ले दिए जा रहे हैं.

-- वायरलेस चार्जिंग: वायरलेस चार्जिंग देना भी कंपनी की जरूरत है. इसके लिए शायद डॉक दिए जा सकते हैं

-- बेजल लेस डिस्प्ले: एनिवर्सरी एडिशन में कंपनी बेजल को बिल्कुल कम रखेगी. ताकि डिस्प्ले ज्यादा हो.

-- फेशियल रिकॉग्निशन: टच आईडी की जगह इस बार फेशियल रिकॉग्निशन फीचर दिया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार डिस्प्ले के अंदर टच आईडी दी जाएगी.

-- ऑग्मेंटेडि रियलिटी सपोर्ट: वर्चुअल रियलिटी के साथ ऐपल इस बार अपने आईफोन में ऑग्मेंटेड रियलिटी का सपोर्ट दे सकती है.  

-- डुअल कैमरा सेटअप: हालांकि डुअल कैमरा सेटअप आईफोन के लिए नया नहीं है. लेकिन इस बार कंपनी iPhone 8 के सभी वैरिएंट में वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप दे सकती है.

-- होम बटन नहीं होगा: होम बटन वैसे तो पिछले iPhone से भी हटा लिया गया था. लेकिन इस बार कंपनी इसका कॉन्सेप्ट ही खत्म करने की तैयारी में है.

-- कलर वैरिएंट: पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी कुछ नए कलर वैरिएंट्स लॉन्च कर सकती है.

इस बार ऐपल के इन्वाइट से भी एक्स्पर्ट्स ने कई मायने निकाले हैं. आइए जानते हैं इस इन्वाइट में दिए गए ऐपल लोगो से लोगों ने क्या मायने निकाले हैं.

ऐपल इन्वाइट से लोग ये कयास लगा रहे हैं.

नया कलर

इस लोगो मे दिए गए रंगों से माना जा रहा है कि इस बार कंपनी कुछ नए कलर्स ला सकती है . इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे ऐनालाइज करते हुए इसमें क्रेडिट कार्ड की छवी ढूंढ ली है और बताया है कि क्रेडिट कार्ड पे फीचर दिया गया है.

इस बार क्या होगा खास

इस बार iPhone में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि दूसरी कंपनियों के लिए OLED स्क्रीन पुरानी हो गई है, लेकिन पहली बार ऐप इस स्क्रीन के साथ iPhone उतार सकता है. दूसरा सबसे बदलाव ये हो सकता है कि फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा जबकि फ्रंट में फेशियल रिकॉग्निश फीचर दिया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement